डिंडौरी | सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में आज बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस की अध्यक्षता में नशा निवारण दिवस के अवसर पर रंगोली, चित्रकला, भाषण, पेंटिंग, मैराथन, संगोष्ठी, रैली, नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिपं अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते ने बच्चों को घर, समाज और जन-जन तक नशे से दूर रहने व उससे होने वाले दुष्परिणाम से बचने हेतु बच्चों की पाती के माध्यम से समाज में संदेश पहुंचाने अपील की। वह सभी को स्वयं एवं समाज को नशा मुक्त रखना शपथ दिलाई गई। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चों एवं जन जागरण कार्यक्रम हेतु उत्कृष्ट कार्य हेतु कर्मचारी और समाजसेवियों व छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री श्याम सिंगौर, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी श्री एस.के द्विवेदी, श्री धर्मवीर मार्को, तंबाकू नियंत्रण अधिकारी श्रीमती लतिका डेनियल, राहुल शर्मा, निधि श्रीवास्तव, रुचि विनोदिया सहित सामाजिक न्याय विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।