Home / औचक निरीक्षण कर लापरवाही करने वाले कृषि आदान विक्रय संस्थानों पर की कार्यवाही, नोटिस जारी

औचक निरीक्षण कर लापरवाही करने वाले कृषि आदान विक्रय संस्थानों पर की कार्यवाही, नोटिस जारी

    डिंडौरी । जिले में खाद बीज एवं कीटनाशक के अवैध विक्रय परिवहन एवं कालाबाजारी को रोकने के लिए विकासखंड नोडल ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

 

डिंडौरी । जिले में खाद बीज एवं कीटनाशक के अवैध विक्रय परिवहन एवं कालाबाजारी को रोकने के लिए विकासखंड नोडल अधिकारी एवं गुण नियंत्रण निरीक्षक शहपुरा द्वारा किसान सुविधा केंद्र, अन्नपूर्णा बीज भंडार, किसान कृषि शहपुरा, आशीष बीज भंडार एवं माँ दुर्गा बीज भंडार का ओचक निरिक्षण किया गया। जहां स्कन्ध पंजी संधारित ना किये जाने,कृषको को आदान सामग्री के बिल प्रदाय ना किये जाने, दर प्रदर्शित बोर्ड ना पाए जाने एवं विक्रय संस्था का बोर्ड चस्पा ना होने जैसी लापरवाही पायी जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

निरीक्षण के दौरान बीज अधिनियम 1966 एवं उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत खाद बीज निरीक्षक वि. ख. शहपुरा द्वारा बीज एवं उर्वरक के नमूने लिए गये। कृषि आदान के वितरण के पूर्व ही सभी विकासखंडो में निरीक्षकों द्वारा नमूने लिए जा रहे है जिससे कृषकों को गुणवत्ता पूर्ण आदान उपलब्ध हो सके। जिले में निरीक्षण का कार्य जिला स्तरीय दल द्वारा सतत जारी है। खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता, कालाबाजारी, अधिक मूल्य पर बिक्री, अवैध परिवहन करने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। निरीक्षण के दौरान विकासखंडीय नोडल अधिकारी, गुण नियंत्रण निरीक्षक शहपुरा, प्रभारी वरिष्ठ कृषि अधिकारी शहपुरा एवं कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।

RNVLive

Related Articles