डिंडौरी। जिले में लगातार प्राकृतिक का कहर जारी है, बीते दो दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगो को मौत हो गई है,वही एक बार फिर शहपुरा थाना क्षेत्र के पिपराड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर के पुजारी की मौत हो गई.
बताया जा रहा है की 59 वर्षीय शिवदास लगातार दस वर्षो से पिपराड़ी गांव के समीप पहाड़ी पर मंदिर में पूजा पाठ करता था , वही अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है,फिलहाल शहपुरा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.