–
डिंडौरी। दिनांक 22 जून को सूचनाकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी जिसकी शादी पिछले साल माह मार्च में ग्राम भमरहा जिला अनुपपुर में हुई थी,शादी के बाद रेखाबाई 8दृ9 दिन रूकने के बाद अपने मायके ग्राम कलगीटोला आ गई और मायके में ही रह रही थी, तथा पड़ोस गांव ग्राम भीठीटोला (पाकरबघर्रा) के कोमल कुशराम से फोन पर बात चीत होने लगी और कोमल कुशराम के साथ शादी करने वाली थी।
लेकिन कोमल कुशराम लड़की रेखा बाई के चरित्र में शंका करते हुए झगड़ा बिवाद करता था । दिनांक 21-22 जून 2024 की दरम्यिानी रात्रि में कोमल कुशराम ने लड़की के चरित्र पर शंका कर धारदार चाकू से शरीर में कई जगह वार कर हत्या कर फरार हो गया है । रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की गई ,आरोपी घटना के बाद दूसरे राज्य भाग जाने की फिराक में था जिसे चंद घंटों के अंदर आरोपी को दस्तयाब कर पुलिस हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई
जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार चाकू आरोपी से बरामद किया गया है । पुलिस टीम के द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को परितोषिक प्रदाय करने की घोषणा की गई है ।