Home / भाजपा कार्यकर्ताओं ने  डाॅ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर दी श्रद्वांजली,शारदा टेकरी में किया वृक्षारोपण

भाजपा कार्यकर्ताओं ने  डाॅ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर दी श्रद्वांजली,शारदा टेकरी में किया वृक्षारोपण

  डिण्डौरी। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में  राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के पर्याय महान शिक्षाविद् प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिण्डौरी। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में  राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के पर्याय महान शिक्षाविद् प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस के अवसर पर उनके तेलीय चित्र पर तिलक वंदन कर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित की। भारत एवं कश्मीर को मिलाने के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे तथा उनका कहना था कश्मीर मे परमिट नीति व दो विधान, दो प्रधान, एवं दो निशान जैसे देशविरोधी नीतियो का लगातार विरोध करते रहे। 23 जून 1953 को उनकी रहस्यमयी परिस्थितियों मे मृत्यु हो गई थी भाजपा इस दिन को बलिदान दिवस के रूप मे मनाती है।
 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया ने कहा कि डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रवाद की संस्कृति और अस्मिता के भाव को लेकर अपना कार्य प्रांरभ किया। उनके कृतित्व व व्यक्तित्व के कारण ही आज भाजपा 20 करोड़ सदस्य की विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है। आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर क्षेत्र मे नेतृत्व कर रहे है उसमे कहीं न कहीं डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल जी की देन है। देश मे दो विधान,दो निशान,दो प्रधान नही चलेगा का नारा लगाकर डाॅ. मुखर्जी ने इन नारो के साथ जम्मू कश्मीर मे परमिट के नियम को नकारते हुए आंदोलन किया। उन्होंने धारा 370 हटाने के लिए अपना बलिदान दिया।
कांग्रेस के हमेशा देश एवं समाज को बांटने का प्रयास किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति से धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर को भारत के साथ विलय कराने का साहसिक कार्य किया है। उन्होंने जनसंघ से लेकर वर्तमान तक के इतिहास के बारे में कार्यकर्ताओं का बताया साथ ही। पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाशचंद जैन ने डाॅ.मुखर्जी के पर प्रकाश डालते कहा कि डाॅ. मुखर्जी स्वतंत्र भारत के पहले व्यक्ति थे जो देश की अखण्डता तथा सम्प्रभुता की रक्षा करने के लिए अमर शहीद हुए। हमारे पूर्वजो के त्याग और बलिदान से भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनी है। मोदी जी ने जम्मू कश्मीर की समस्या से मुक्ति दिलाकर डाॅ.मुखर्जी एवं पूर्वजों के सपनों को साकार करते हुए उन्हें सच्ची श्रृद्धांजली अर्पित की है।
बैठक को सबोंधित करते हुए जिला महामंत्री राजेन्द्र पाठक ने बताया कि बिट्रिश शासन मे सूर्यास्त न हो ऐसी विदेशियो की मंशा रही है, इसी को लेकर विदेशी ताकते भारत के सभी कोने मे षडयंत्रपूर्वक भारत की अखण्डता को तोड़ने का सदैव प्रयास करती रही।
यही प्रयास कश्मीर मे भी किया गया जिसका विरोध डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने किया। वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया ने बताया कि डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का जन्म 06 जुलाई 1901 को कलकत्ता के एक समृद्व परिवार मे हुआ उनके पिता का नाम आशुतोष मुखर्जी था जो बंगाल मे एक शिक्षाविद् और बुद्विजीवी के रूप मे जाने जाते थे सिर्फ 33 वर्ष के उम्र मे कलकत्ता युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बनें। जिला उपाध्यक्ष सुशीला मार्को ने बताया कि डाॅ. मुखर्जी जी ने मुल्यो और सिद्वांतों की राजनीति अपनाया डाॅ. मुखर्जी का अभियान लगातार भारत की एकता और अखण्डता के लिए प्रयास करते हुए निकला हम सभी उन्हें नमन करते है। मंच का संचालन जिला कार्यालय मंत्री पुनीत जैन व आभार डिम्पल दीक्षित ने किया। कार्यक्रम के पश्चात् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ माॅ के नाम कार्यक्रम अंतर्गत माॅ शारदा टेकरी वार्ड नं. 01 में सभी पदाधिकारियों ने वृक्षारोपड़ किया।
 उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री जयसिंह मरावी, जिला उपाध्यक्ष महेश सिंह पाराशर, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश धुमकेती, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष परसराम नागेश, पि.वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह राठौर, मण्डल मंत्री नीलू जैन, अविनाश सिंह सैनी, राज साहू, कुंवरिया मरावी, मण्डल महामंत्री व पार्षद भागीरथ उरैती, शत्रुघन पाराशर, महेन्द्र दाहिया, धनेश धनंजय, दुर्गेश जोगी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहें।
RNVLive