Home / कबीर साहेब प्रकटोत्सव के अवसर पर नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा, सरल एवं सहज जीवन का दिया संदेश 

कबीर साहेब प्रकटोत्सव के अवसर पर नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा, सरल एवं सहज जीवन का दिया संदेश 

 डिंडोरी ।  नगर में 21 जून जेष्ठ पूर्णिमा के दिन शुक्रवार को कबीर पंथी समाज ने नगर में स्थित कबीर आश्रम से ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 डिंडोरी ।  नगर में 21 जून जेष्ठ पूर्णिमा के दिन शुक्रवार को कबीर पंथी समाज ने नगर में स्थित कबीर आश्रम से लगभग तीन किलो मीटर की भव्य रैली निकाली और नर्मदा पुल कबीर कुटी आश्रम में चौका आरती भजन कीर्तन कर संपन्न किया।
कबीर पंथी समाज के द्वारा प्रातः काल ज़िला अस्पताल के सभी वार्डों में फल का वितरण कर, गुरू महिमा पाठ किया  तथा सात्विक चौका आरती भोजन भंडारा  का अयोजन किया गया। लोगों को कबीर महिमा ,कबीर वाणी, विचार धारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। संत शिरोमणि कबीर दास की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाकर ,कबीर पथ पर चलकर जीवन को सहज एवं सरल बनाने का सन्देश कबीर पंथ के लोगों ने आमनज को दिया । निराकार की विचार धारा को आत्मसात करने वाले महान संतों में एक हैं।  कबीर अपनी वाणी विचार से समाज और राष्ट्र हित में सेवा करने के साथ साथ  छुआछूत ,कृतियों , रूढ़िवादी रीति नीति को दरकिनार कर हम सब एक हैं,  संत शिरोमणि कबीरदास अपने दोहे रचनाएं साखी सबद से मानव जीवन में प्रकाश डाला, और समाज का विकास किया है।
 कार्यक्रम में मंडला संसदीय क्षेत्र के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम , पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेद्र राजपूत , भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया,आशीष वैश्य ,वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते,पुनीत जैन ,कार्य क्रम  में लगभग ढाई हज़ार लोग सम्मलित हुऐ। कबीर पंथी समाज, संत महंत के साथ, जिला अध्यक्ष हंस कुमार ग्वाले, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार बघेल ,दीपक नामदे वंदना मानिकपुरी,सुरेश दास बघेल, उमेश खंडे, मनीष कुमार ,कमल दास बैरागी, गुरु शरण खंडे ,दिलीप कुमार मोगरे, जागेश्वर दास टाडिया, प्रकाश मानिकपुरी ,अनिल पंडरिया ,यशवंत सोनवानी ,पार्वती सोनवानी, रेखा मानिकपुरी ,सरस्वती टांडिया ,जयपाल पारस ,सुरेश मूरत ,दास मनोज , राजू लारिया , ममता मानिकपुरी ,शांति पड़वार ,सुभद्रा मानिकपुरी ,चंपा लारिया ,सावित्री लारिया आदि मौजूद रहे ।
RNVLive

Related Articles