डिंडौरी | कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशानुसार 23 जून दिन रविवार को आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के सुचारू संचालन एवं परीक्षा से संबंधित समस्त सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु प्रातः 8:00 बजे से सभी परीक्षा केंद्रों की सामग्री जमा तक के लिए कलेक्ट्रेट अधीक्षक कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, जिसमें श्री नारायण प्रसाद कुशराम सहा. अधीक्षक भू – अभिलेख मो.न. 9926303558, श्री बृजभान मार्को राजस्व निरीक्षक कार्या. भू अभिलेख मो. 9644446592, श्रीमती मंजू पट्टा, सहायक ग्रेड 3 कार्या. मो. 9575472495, श्रीमती जूली कुशवाहा सहायक ग्रेड 3 मो. 6260087037, श्री मनीष रावत, भृत्य की ड्यूटी लगाई गई।
23 जून को आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के सुचारू संचालन हेतु श्री वैधनाथ वासनिक डिप्टी कलेक्टर मो. 9329303850 को जिला परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से श्री अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला को परीक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी और शासकीय एकलव्य हा.से. डिंडोरी का उड़नदस्ता प्रभारी व श्री रामबाबू देवांगन एसडीएम डिंडोरी मो 9329306279 को शासकीय चंद्रविजय कॉलेज डिंडोरी और मेकलसुता महाविद्यालय डिंडोरी का उड़नदस्ता प्रभारी नियुक्त किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री बैद्यनाथ वासनिक ने बताया कि 23 जून 2024 को राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:15 से शाम 4:15 बजे तक आयोजित होगी। इस हेतु जिले में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें परीक्षा केंद्र क्र. 47/1 शासकीय एकलव्य हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी, परीक्षा केंद्र क्र. 47/2 शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी, परीक्षा केंद्र क्र. 47/3 शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी और परीक्षा केंद्र क्र. 47/4 मेकलसुता महाविद्यालय डिंडोरी शामिल हैं।
परीक्षा केंद्र में वर्जित वस्तुएं
परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते है। चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल, रबर (इरेजर) व व्हाईटनर एवं एसेसरीज जैसेः- बालो को बांधने का क्लचर/बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स/वॉलेट, टोपी, ताबीज़ वर्जित है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की तलाशी लेते समय छात्रा परीक्षार्थियों की मर्यादा का अनिवार्यतः ध्यान रखा जाए, इस हेतु प्रवेश द्वार/परीक्षा-कक्ष में 2 वीक्षक (एक महिला, एक पुरुष) अनिवार्य रूप से नियुक्त किए जाए।