डिंडोरी। सोमवार को शहपुरा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है।आरोपियों से सात लाख कीमती 09 बाइक भी बरामद कर ली है। चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
तीन महीने से लगातार हो रही थी बाइक चोरी की घटना
शहपुरा थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम ने बताया क्षेत्र में पिछले तीन महीने से बाइक चोरी की घटना बढ़ गई थी ।शिकायत के बाद टीम गठित की गई ।सूत्रों से मिली जानकारी के बाद ऋषि पिता लाला राम बरमैया निवासी वार्ड क्रमांक01,राजा उर्फ दीपक मंदिर वार्ड क्रमांक 01,अंकित झरिया पिता द्वारका झरिया निवासी पिपराड़ी,लोकेंद्र उर्फ रुदाज झरिया निवासी पिपराडी से पूछताछ की गई।इसके बाद आरोपियों ने बाइक चोरी करना कबूल कर लिया।आरोपियों के बताए गए ठिकानों से लगभग सात लाख कीमती 09 बाइक भी बरामद कर ली गई है।इस कार्यवाही में ए एस आई मुकेश बैरागी,नंद किशोर ,चेतराम,प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला,प्रवीण अवस्थी,आरक्षक भरत कुशवाह,अभिषेक पांडेय मौजूद रहे।