Home / बजाग ज.प. में भ्रष्टाचार चरम पर : कही पहाड़ तो कही समतल मैदान में करा रहे पुलिया का निर्माण

बजाग ज.प. में भ्रष्टाचार चरम पर : कही पहाड़ तो कही समतल मैदान में करा रहे पुलिया का निर्माण

डिंडौरी। जिले का सबसे पिछड़ा जनपद पंचायत बजाग क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में लंबे समय से निर्माण कार्यो के नाम पर सरकारी ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी। जिले का सबसे पिछड़ा जनपद पंचायत बजाग क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में लंबे समय से निर्माण कार्यो के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग  किये जाने का सिलसिला जारी है, राजनीतिक रसूखदार ठेकेदारों ने पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज के बुनियादी विचारधारा पर अतिक्रमण करते हुए स्वयं का राज चला रहे हैं, सरकारी योजनाओं पर आश्रित बजाग क्षेत्र आज भी बडी संख्या में निर्माण कार्य घटिया निर्माण और सरकारी पैसों के बंदरबांट की कहानी स्वयं बयां कर रहे हैं। सरपंचों से ग्राम सभा की प्रस्ताव लेकर ठेकेदार तकनीकी अधिकारियों से मनमानी स्थलों में कार्य स्वीकृत करा शासन को पलीता लगा रहे हैं।
पहाड़ी में पुलिया निर्माण, एसडीओ ने लगाया रोक 
बजाग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत शोभापुर के नान बाई टोला में पहाड़ी के ऊपर लगभग 15 लाख रुपये की लागत से 03 रो की पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ पर पुलिया निर्माण की कोई आवश्यकता नहीं है, पहाड़ के चोटी में पानी नही रुकता है,ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव के मिलीभगत से ठेकेदार के द्वारा पहाड़ी को खोदकर कर पुलिया निर्माण कार्य कराया जाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। जब उक्त मामले को लेकर एसडीओ से बात की गई तो उनका कहना है कि काम रुकवा दिया है,लेकिन वर्तमान में काम प्रगतिरत हैं। ठेकेदार के द्वारा साइड वाल में बड़े पत्थर और बोल्डर भरकर तेजी से काम करते हुए लीपापोती की जा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शोभापुर में अनेको अनुपयोगी स्थलों पर मोटी लागत से कार्य कराते हुए सरकार को पलीता लगाया जा रहा है।
आँख मूंद कर जारी कर रहे तकनीकि स्वीकृति
रोजगार गारंटी योजना समेत अन्य योजनाओं समेत कोई भी मद से कार्य स्वीकृत करने के पूर्व उपयंत्री द्वारा कार्यस्थल का निरीक्षण करते हुए कार्य स्वीकृत करने की अनुशंसा की जाती हैं, इसके साथ ही कार्य प्रारंभ के पूर्व एसडीओ द्वारा कार्य स्थल का निरीक्षण किये जाने के बाद उपयंत्री द्वारा कार्यो की ले आउट डाली जाती हैं, लेकिन ये तमाम नियम निर्देश डिंडौरी जिले में किताबों और सरकारी आदेशो में सिमटे हुए हैं।
निर्माण कार्यों के नाम पर टीएस से लेकर सीसी तक कमीशनखोरी
जिले में निर्माण कार्य टीएस किये जाने से लेकर कार्य पूर्ण होने तक हर स्तर पर सरकारी धन का बंदरबांट खुलेआम चल रहा है, उपयंत्री घर बैठे निर्माण कार्यो के प्राक्कलन तैयार कर रहे हैं, कार्य स्वीकृत करने के एवज में एसडीओ मनमानी पैसा लेते हुए तकनीकी स्वीकृति जारी करते हैं, जिससे सरकारी धन का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है, इतना ही काम प्रारंभ होने से लेकर पूर्ण होने तक कभी तकनीकी अधिकारी कार्यस्थलों तक नही जाते, मोटी कमीशन के फेर में घटिया निर्माण कार्यो का शत प्रतिशत मूल्यांकन कर भुगतान किया जा रहा है ,अनुपयुक्त स्थलों में कार्य स्वीकृत कर कम लागत में निर्माण कार्यो को निपटाते हुए मोटी कमाई की जा रही हैं।
इनका कहना है ,,
शोभापुर के नान बाई टोला में पहाड़ी पर कराये जा रहे पुलिया निर्माण रोकने के निर्देश दिए हैं, जल्द ही प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
प्रियंका मरावी, एसडीओ जनपद पंचायत बजाग
RNVLive