Home / जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में किए जा रहे जल संरक्षण के कार्य

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में किए जा रहे जल संरक्षण के कार्य

  डिंडौरी |  जल-गंगा-संवर्धन-अभियान के तहत प्रदेश में जल स्त्रोतों तथ नदी, तालाबों, कुआं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतो के जल संरक्षण ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी |  जल-गंगा-संवर्धन-अभियान के तहत प्रदेश में जल स्त्रोतों तथ नदी, तालाबों, कुआं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतो के जल संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिये विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर 5 जून से 16 जून तक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।  उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित होने वाले नदियाँ और उनमें मिलने वाली सहायक नदियॉ एवं जल संरचनाओं के पुनर्जीवीकरण किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज विकासखंड अमरपुर के ग्राम बोधघुन्डी में जन अभियान परिषद अमरपुर ब्लॉक समन्वयक अमर लाल धुर्वे की उपस्थिति में देवनाला छांटा डबरा स्टाफ डेम्प में श्रमदान के माध्यम से 1 घंटे 30 मिनट साफ सफाई कर लोगों को जल तथा पर्यावरण की संरक्षण के बारे में चौपाल के माध्यम से समझाइश दी गई। इस कार्यक्रम में उप सरपंच ,वार्ड मेंबर, पंचायत सचिव ,रोजगार सचिव, मोबिलाइजर, ग्राम पंचायत के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य प्रदान संस्था के सदस्य एवं नवांकुर संस्था से गणेश केवर्थ मेंटर्स अशोक यादव सहित लगभग 85 सदस्यों ने श्रमदान एवं चौपाल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।

कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद डिंडौरी के जिला समन्वयक बद्री प्रसाद चौहान व विकासखण्ड समन्वयक करंजिया भानु प्रताप मरावी ने उमारिया सेक्टर के ग्राम कुटैलीदादर के कुटलाही नाला मे मिट्टी, पत्थर, से बांध बनाया गया। जिसमें ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग रहा, ग्राम की महिलाओं ने भी “ जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल होकर अपना भरपूर सहयोग दिया। नवांकुर संस्था के अध्यक्ष जगदीश श्याम, सुकसेन पट्टा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कुटैलीदादर, बगडबरी के अध्यक्ष ,सचिव ,श्रीयादव सिंह श्याम, गणेश सिंह धुर्वे, शिवकुमार श्याम, कुमारी रजनी परस्ते, राधे सिंह, दयाराम धुर्वे, पवन कुमार ,मनोज कुमार, लालसाय मरावी आदि सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

 

RNVLive

Related Articles