Home / विश्व पर्यावरण दिवस: न्यायाधीश सीताशरण यादव सहित पर्यावरण प्रेमियों ने किया पौधारोपण 

विश्व पर्यावरण दिवस: न्यायाधीश सीताशरण यादव सहित पर्यावरण प्रेमियों ने किया पौधारोपण 

शहपुरा।  पर्यावरण का संतुलन होना प्रत्येक जीव के लिए आवश्यक है इसके असंतुलन होते ही कई प्रकार की समस्याएँ आने लगती है ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

शहपुरा।  पर्यावरण का संतुलन होना प्रत्येक जीव के लिए आवश्यक है इसके असंतुलन होते ही कई प्रकार की समस्याएँ आने लगती है जिसका जीता-जागता उदाहरण कोरोना जैसे महामारी,वर्तमान में गर्मी के मौसम में इतना बदलाव की हर रिकार्ड टूट गया दिल्ली की अधिकतम टेंमप्रेचर 53.3 तक पहुंच जाना कहीं न कहीं भविष्य में संकट का संदेश है । इसलिए हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है और पर्यावरण संरक्षण के दिशा में अलख जागाई जाती है । वर्ष 2024 का थीम है कि हमारी भूमी हमारा भविष्य।
विश्व पर्यावरण दिवस के इस विशेष अवसर में तहसील विधिक सेवा  समिति शहपुरा एवं डीएसएस  मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में  बालक छात्रावास शहपुरा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पाँच फलदार पौधों का रोपण किया गया ।
इस दौरान माननीय न्यायाधीश सीताशरण यादव,अधिवक्ता संघ शहपुरा अध्यक्ष दयाराम साहू, भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, तहसील अध्यक्ष प्रमोद मौर्य, समाजिक कार्यकर्ता सोहन साहू,अमर साहू (पटवारी), मटरू दादा, अधीक्षक  टीआर अमलतास, तेजीलाल,  सूर्यभान,  डीएसएस मध्यप्रदेश सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, टी आर झरिया,   अधिवक्ता lavkush, विधिक सेवा समिति लिपिक महेंद्र कुङापे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे है ।
RNVLive

Related Articles