Home / Crime News : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, फरार आरोपी गिरफ्तार 

Crime News : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, फरार आरोपी गिरफ्तार 

डिंडौरी न्यूज। दिनाँक 02/03/2025 को जिला अस्पताल से प्राप्त अस्पताली सूचना की जाँच दौरान पीडिता नाबालिक ने बताई कि आरोपी ईश्वर पन्द्रे ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडौरी न्यूज। दिनाँक 02/03/2025 को जिला अस्पताल से प्राप्त अस्पताली सूचना की जाँच दौरान पीडिता नाबालिक ने बताई कि आरोपी ईश्वर पन्द्रे पिता सोनसिंह पन्द्रे निवासी मुरकुटा से मोबाईल फोन से बातचीत से जान पहचान होना जो आरोपी ईश्वर पन्द्रे पीडिता के घर में आकर पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाना तथा पीडिता को बहला फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर अपने साथ अपने घर मुरकुटा ले जाकर साथ में रखना व कई बार शारीरिक संबंध (बलात्कार) करने से गर्भवती होना बताने पर आरोपी ईश्वर पन्द्रे के विरूध्द अपराध धारा 127(4),137(2),64,64(2)(m),65(1) बीएनएस. एवं 3,4,5L,6 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से मामले की जानकारी वरिष्ट अधिकारियो को दिया जाकर आरोपी ईश्वर पन्द्रे के विरूध्द उपरोक्त अपराध धारा का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
समनापुर थाना प्रभारी निरी. कामेश कुमार धूमकेती द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर आरोपी ईश्वर पन्द्रे पिता सोनसिंह पन्द्रे निवासी ग्राम मुरकुटा थाना मोतीनाला जिला मण्डला की तलाश हेतु रवाना होकर आरोपी के सकुनत ग्राम मुरकुटा पहुँचकर दबिश दिया गया जो आरोपी ईश्वर पन्द्रे अपने घर में उपस्थित मिला जिसे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया ।
– इनकी रही विशेष भूमिका 
  थाना प्रभारी समनापुर निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती , उपनिरी. पारस यादव, सउनि. जगदीश धूमकेती, प्रआर. 160 देवेन्द्र मरावी की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related Articles