Dindori Today News, डिंडौरी : 04 मार्च, 2025| कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आरईएस विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री दीपक आर्मो, विभागीय सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आरईएस विभाग के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर स्वीकृत कार्य, कार्यादेश, टेंडर, निर्माणाधीन कार्य, कार्य लागत, कार्य प्रगति, निर्माणाधीन कार्यों में स्वीकृत राशि के विरूद्ध व्यय की गई राशि सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत जानकारी ली।

जिसमें बताया गया कि विभाग के तहत ग्रेवल रोड, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी, पुलिया, स्टॉप डैम, चेकडैम, अप्रोच रोड आदि कार्य किये जा रहे है। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने विभाग के तहत निविदा पद्धति और मनरेगा से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति, तकनीकी स्वीकृति और वैल्यूएशन की जानकारी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
अधिक लंबित निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के लिए तत्संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें, और कार्य की सीसी जारी करें। निर्माण कार्यों की प्रगति के लिए संबंधित अधिकारी मौके पर निरीक्षण कर कार्यों को पूर्ण करवाएं।