Home / Dindori News : जमा राशि दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों का निवेश,आईडीसीएस इंडिया पर उठ रहे सवाल..? 

Dindori News : जमा राशि दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों का निवेश,आईडीसीएस इंडिया पर उठ रहे सवाल..? 

Dindori News,  डिंडौरी न्यूज। आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में अब तक सैकड़ों वित्तीय संस्थानों ने गैर कानूनी तरीके से पैर पसारते हुए ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

Dindori News,  डिंडौरी न्यूज। आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में अब तक सैकड़ों वित्तीय संस्थानों ने गैर कानूनी तरीके से पैर पसारते हुए आम लोगों को राशि जमा कराने पर कम समय में दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों अरबों रुपयों का चपत लगाने की घटना कुछ वर्षों पहले हो चुकी हैं।
एक तरफ केंद्र और भारतीय रिजर्व बैंक निवेशकों /उपभोक्ताओं को जागरूक करने जागरूकता रथ से लेकर कॉलर ट्यून के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं, वही दूसरी और मोटी मुनाफा का लालच देकर डिंडौरी में आमजनों से लाखों रूपये निवेश कराया जा रहा हैं, कंपनी की नीति को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहें हैं।
एक अनुमान के मुताबिक पूर्व वर्षों में डिंडौरी जिले में संचालित कथाकथित चिटफंड कंपनियों ने सेबी में अनुबंधित शर्तों के विरूद्ध मनमाने ढंग से वित्तीय कारोबार करते हुए 100 करोड़ रुपए से अधिक राशि हेराफेरी कर गायब हो चुके है, इसके बावजूद शासन प्रशासन की आंखे नहीं खुली और आज भी गैर कानूनी तरीके कथित वित्तीय संस्थान आरबीआई , सेबी के नियम कानूनों के विरुद्ध आम जनों को राशि दोगुना करने का लॉलीपॉप पकड़ा कर कारोबार कर रहे हैं।
ऐसा ही एक कथित वित्तीय संस्थान आईडीसीएस इंडिया नामक संस्थान मुख्य मार्ग के किनारे शहर के भव्य भवन में लग्जरी ऑफिस संचालित करते हुए निवेशकों को जमा धनराशि में 10% फीसदी तक ब्याज दर और 20लाख रुपए की एफडी करने पर एक साल में दोगुना राशि भुगतान करने का दावा कर रहा है।
सूत्रों की माने तो धोखाधड़ी और जमा राशि वापस नहीं किए जाने की मामले को लेकर कई निवेशकों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है लेकिन पुलिस अधिकारी निष्पक्ष जांच और कार्रवाई करने की बजाय निवेशको और कथित बैंक संचालकों के बीच में मध्यस्थ्ता कराये जाने की भूमिका निभा रहें है, इस तरह की जानकारी निवेशकों ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया है।
कथित बैंक द्वारा जारी बुकलेट के अनुसार 1 लाख जमा राशि पर 3%प्रतिमाह, से लेकर 21 लाख रूपये की एफड़ी पर 9.50% मासिक ब्याज दिए जाने का सब्जबाग़ निवेशकों को दिखा कर राशि जमा कराया जा रहा हैं, इंटरनेट पर आईडीसीएस इंडिया से जुड़े जानकारी खंगालने पर मात्र डोमेन ही दिखाई दे रही हैं, सेबी में कंपनी से जुड़े कोई जानकारी अपडेट नहीं हैं, इसके साथ ही कंपनी में द्वारा कहा और किन योजना परियोजना में निवेशकिया जा रहा हैं जिससे निवेशकों को मोटी रकम लोटाया जा सकेगा, इसकी भी जानकारी नदारत है। ऐसे में यदि गैर कानूनी ढंग से वित्तीय कारोबार करने वाली कंपनी रातो रात डेरा बांध कर भाग जाए तो किसी को अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए….?
इनका कहना है,,
शहर में यदि गैर कानूनी ढंग से वित्तीय कारोबार किया जा रहा हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्रीमति नेहा मारव्या,कलेक्टर, डिंडौरी
Dindori News, Latest Dindori News,

Related Articles