Home / पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित

पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित

 डिंडौरी : 03 मार्च, 2025 | कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अफजल अमानुल्लाह ने ग्रीष्मकाल में पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण तथा हैण्डपंप ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

 डिंडौरी : 03 मार्च, 2025 | कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अफजल अमानुल्लाह ने ग्रीष्मकाल में पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण तथा हैण्डपंप सुधार/नलजल योजनाओं की शिकायतों के निराकरण के लिए जिला एवं विकासखंड स्तरीय प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिले का कोई भी नागरिक पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय प्रकोष्ठ का दूरभाष क्रमांक 75091-99997 या जिला स्तरीय प्रकोष्ठ में जिला सलाहकार प्रकोष्ठ प्रभारी श्री बालमुकुंद परस्ते मो. नं. 87701-48600, टेक्नीशियन प्रकोष्ठ रजिस्टर प्रभारी श्री एन एस बनवासी मो.नं. 99938-71904, टैक्नीशियन श्री राजेन्द्र झारिया मो. 85189-69954 एवं टेक्नीशियन श्री आर.पी. पटेल मो. 78794-08868 से संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

      प्रकोष्ठ जिले एवं विकासखण्ड में पेयजल समस्या एवं जलजनित बीमारियों से संबंधित्त प्राप्त शिकायतों का शिकायत पंजी में प्रविष्टि कर संबंधित सहायक यंत्री/उपयंत्री को तत्काल पेयजल से संबंधित सूचना दी जावेगी एवं सहायक यंत्री, उपयंत्री, विकासखण्ड समन्वयक निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड स्तर पर पेयजल से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण हेतु निम्नानुसार अधिकारियों को दायित्व पूर्व से ही सौंपा गया है।

       जारी आदेशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड डिंडौरी प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी सहायक यंत्री श्री एसके गुप्ता मो.नं. 74890-43503, उपयंत्री श्रीमती सुप्रिया बागेश्वर मो. नं. 62638-61201, विकासखंड समन्वयक श्री रामनारायण गौतम मो.नं. 62645-48763, विकासखंड समन्वयक श्री इन्द्रपाल प्रजापति मो.नं. 73894-32852 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड समनापुर प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी सहायक यंत्री श्री प्रमोद उपाध्याय मो.न. 62603-62142, उपयंत्री श्री बिल्लू कोल मो. नं. 62612-43347, उपयंत्री श्री अंशुल बिसेन मो.नं. 62664-48176, उपयंत्री श्री मंशाराम बाहे मो. नं. 8103870239, विकासखंड समन्वयक श्री भुवन सिंह राजपूत मो.नं. 97529-03738, विकासखंड समन्वयक श्री प्रकाश कुमार प्रजापति मो. नं. 70677-69302 एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड शहपुरा प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी सहायक यंत्री श्री गगनदीप कुमरे मो.नं. 62643-85204, उपयंत्री श्री लक्ष्मण सिंह भवेदी मो.नं. 90982-57620, विकासखंड समन्वयक श्री धरमवीर सिंह धुर्वे मो.नं. 91319-75968 की ड्यूटी लगाई गई है।

      उपखण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों को आदेशित किया गया है कि वो जिला प्रकोष्ठ से प्राप्त शिकायतों एवं उपखण्ड स्तर से प्राप्त शिकायतों को पंजीबद्ध कर निराकरण की कार्यवाही भी पंजीबद्ध करना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों को संबंधित अधिकारी को व्हॉट्सएप से सूचित कर खण्ड कार्यालय को भी व्हॉट्सएप के द्वारा सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles