Home / 20% वृद्धि के साथ तीनों मदिरा दुकान का ठेका वामिका ट्रेडर्स को 35,06,11,199 में मिला 

20% वृद्धि के साथ तीनों मदिरा दुकान का ठेका वामिका ट्रेडर्स को 35,06,11,199 में मिला 

डिंडौरी न्यूज,27 फरवरी, 2025। आज गुरुवार को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जिले की मदिरा दुकानों/एकल समूहों का वर्ष 2025-26 ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडौरी न्यूज,27 फरवरी, 2025। आज गुरुवार को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जिले की मदिरा दुकानों/एकल समूहों का वर्ष 2025-26 के नवीनीकरण के माध्यम से निष्पादन किए जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल राठौर, अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एम.आर. उइके, आबकारी उपनिरीक्षक श्री सम्हर सिंह धुर्वे सहित अन्य अधिकारी एवं आवदेक उपस्थित रहे।
      वर्ष 2024-25 के वार्षिक मूल्य में 20 प्रतिशत की वृद्धि कर वर्ष 2025-26 हेतु मदिरा दुकानों/एकल समूहों के लिए आरक्षित मूल्य 35,06,11,199 निर्धारित किया गया है। जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए जिले की समस्त मदिरा दुकानों/एकल समूहों के लिए वर्तमान अनुज्ञप्तिधारी वामिका ट्रेडर्स ने जिले के तीनों मदिरा दुकानों/एकल समूहों के लिए नवीनीकरण आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। नवीनीकरण आवदेनों को पात्र पाये जाने पर निष्पादन रुपये 35,06,11,119/- में वामिका ट्रेडर्स के पक्ष में किया गया।
RNVLive