Home / कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ पेंशनर सम्मान समारोह

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ पेंशनर सम्मान समारोह

डिंडौरी न्यूज़।   कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जिला पेंशन कार्यालय के तत्वाधान में जिले के 75 वर्ष से लेकर ऊपर ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडौरी न्यूज़।   कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जिला पेंशन कार्यालय के तत्वाधान में जिले के 75 वर्ष से लेकर ऊपर की आयु तक के 33 पेंशनरों का सम्मान समारोह आज गुरुवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर,जिला पेंशन अधिकारी श्री डीएन हजारिया सहित अन्य अधिकारी और पेंशन धारक उपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने उपस्थित समस्त पेंशनरों को तिलक लगाकर शाल एवं श्रीफल भेंट के साथ सभी पेंशनरों को उनके द्वारा की गयी सेवा के प्रतिफल स्वरूप सम्मानित किया। पेंशनर सम्मान समारोह का आयोजन करने के लिए पेंशनरों ने कलेक्टर श्रीमती मारव्या का आभार व्यक्त किया।
     कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सम्मान समारोह में पेंशनरों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की,उन्होंने पेंशनर संगठन से प्राप्त एजेंडा बिंदुओं जैसे अवकाश नगदीकरण, 30 जून अथवा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आगामी वेतनवृद्धि स्वीकृति आदि पर शीघ्रता के साथ नियमानुसार आवश्यक निराकरण के निर्देश जिला पेंशन अधिकारी को दिये। एजेंडा बिंदु के अतिरिक्त संज्ञान में लाए गए विषयों पर भी आवश्यक कार्यवाही करने की लिए कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
Dindori News, Dindori Today News, Dindori news today live,
RNVLive