Home / राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने दी शुभकामनाएं

डिंडौरी | राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस (नेशनल सिविल सर्विस डे) के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त अधिकारियों ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी | राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस (नेशनल सिविल सर्विस डे) के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन जनकल्याण, प्रशासनिक सुदृढ़ता और गरीबों के उत्थान हेतु किए जा रहे कार्यों को समर्पित है। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता से करें, यही सच्ची लोक सेवा है।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोक सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और सेवा भावना ही विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे ’विकसित मध्यप्रदेश’ की संकल्प यात्रा में अपना श्रेष्ठतम योगदान दें।

RNVLive

Related Articles