Home / शासकीय शिक्षक संगठन ने कलेक्टर से की विशेष वर्गों के शिक्षकों को प्राथमिकता देने की मांग

शासकीय शिक्षक संगठन ने कलेक्टर से की विशेष वर्गों के शिक्षकों को प्राथमिकता देने की मांग

डिंडौरी।  शासकीय शिक्षक संगठन जिला अध्यक्ष राम कुमार गर्ग ने मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल एवं लोक शिक्षण ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी।  शासकीय शिक्षक संगठन जिला अध्यक्ष राम कुमार गर्ग ने मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल एवं लोक शिक्षण संचालनालय के दिशा-निर्देशों के तहत चल रही अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के संदर्भ में कलेक्टर  नेहा मारव्या सिंह को पत्र लिखा है।

पत्र में संगठन ने मांग की है कि पदांकन प्रक्रिया में पति-पत्नी समायोजन, महिला शिक्षकों, दिव्यांगजनों तथा गंभीर बीमारी से ग्रसित शिक्षकों को विशेष प्राथमिकता दी जाए और उन्हें सुविधाजनक स्थानों पर पदस्थ किया जाए।

संगठन का कहना है कि इससे न केवल शिक्षकों की व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि शैक्षणिक व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। शिक्षक संगठन ने प्रशासन से इस विषय पर संवेदनशीलता के साथ विचार करने की अपील की है।

RNVLive

Related Articles