– बरगांव में संपन्न हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम
डिंडौरी। नगरीय प्रशासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने शहपुरा जनपद पंचायत के ग्राम बरगांव में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में सहभागिता की। मंत्री श्रीमती बागरी ने सिलगी नदी के तट पर सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुए जल संरक्षण का संदेश दिया।
अपने संबोधन में मंत्री बागरी ने कहा कि जल संरक्षण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि सतत प्रक्रिया है। इसमें शासन-प्रशासन के साथ प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि नदी में कचरा न फेंकें और उसकी स्वच्छता बनाए रखें। जल गंगा संवर्धन केवल सरकार का कार्यक्रम नहीं, बल्कि हम सबकी साझा जिम्मेदारी है।मंत्री बागरी ने इसे जन आंदोलन का रूप देने की बात कही और कहा कि सभी मिलकर सूखे जल स्रोतों की सफाई करें, नदियों-नालों से गंदगी हटाएं तथा वर्षा जल के संरक्षण के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जल ईश्वर का वरदान है, जिसे बनाया नहीं जा सकता, केवल सहेजा जा सकता है।
मंत्री ने आमजन से आह्वान किया कि अगर कहीं नल से जल व्यर्थ बह रहा हो, तो उसे देखकर कोई भी व्यक्ति स्वयं जिम्मेदारी ले और उसे बंद करे। उन्होंने कहा कि गर्मियों में जल संकट की स्थिति हम सभी को प्रभावित करती है, इसलिए जल संरक्षण को व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानते हुए सभी को आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर कलेक्टर नेहा मारव्या, पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।