Home / कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिला नजूल निर्वतन समिति की बैठक ली

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिला नजूल निर्वतन समिति की बैठक ली

 डिंडौरी न्यूज।  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिला नजूल निर्वतन समिति की बैठक ली। जिसमें शासकीय निर्माण कार्य भवन, स्कूल, पानी टंकी, ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 डिंडौरी न्यूज।  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिला नजूल निर्वतन समिति की बैठक ली। जिसमें शासकीय निर्माण कार्य भवन, स्कूल, पानी टंकी, आंगनवाडी केन्द्र एवं शासकीय अन्य प्रयोजन हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में संबंधित विभाग की मांग हेतु निर्माण हेतु आवंटित की जाती है।
इसी के तहत आज नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य विभागों के लगभग 18 प्रकरणों पर समिति के समक्ष विचार विमर्श किया गया। जिसमें सर्व समिति से 5 विभागों को निर्माण कार्य हेतु भूमि प्रयोजन कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को नियमानुसार पूर्ण नस्थी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ताकि बिना विलंब किए शासकीय भूमि आंवटित की जा सके।
        उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक,तहसीलदार श्री शशांक शेण्डे, वन विभाग से एसडीओ श्री सुरेन्द्र जाटव, पीडब्ल्यूडी श्री , नर्मदा घाटी विकास प्राधिकारण श्री सुमेन्दर, जल निगम श्री वालेन्द्र, सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी, कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल श्री राकेश बघेल, जिला पंजीयक श्री रोहित राम, राजस्व रजक श्री जीतेन्द्र रजक, नजूल शाखा श्री धनेश धुर्वे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
RNVLive