डिंडौरी न्यूज। समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम मारगांव, के ग्रामीणों ने जनसुनवाई कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करते हुए गांव के एकीकृत प्राथमिक शाला भवन की अत्यंत जर्जर स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है। ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि स्कूल भवन की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि शासन द्वारा उसे डिसमेंटल करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। ऐसे में भवन का तत्काल ध्वस्तीकरण आवश्यक हो गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके।
ग्रामवासियों ने नवीन शाला भवन के निर्माण की मांग करते हुए यह अनुरोध किया है कि जब तक नया स्कूल भवन तैयार नहीं हो जाता, तब तक ग्राम पंचायत भवन में अस्थायी रूप से शाला संचालन की अनुमति प्रदान की जाए। साथ ही उन्होंने विद्यालय परिसर में हो रहे अतिक्रमण को हटाकर, जल्द से जल्द नव निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु आदेशित करने का भी निवेदन किया है।