Home / Dindori News : जल संरक्षण को समर्पित युवाओं का संकल्प: डिंडोरी विकासखंड में हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ

Dindori News : जल संरक्षण को समर्पित युवाओं का संकल्प: डिंडोरी विकासखंड में हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ

– 130 विद्यार्थियों व अधिकारियों की सहभागिता, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजन डिंडौरी | मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

– 130 विद्यार्थियों व अधिकारियों की सहभागिता, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजन
डिंडौरी | मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड डिंडोरी द्वारा चंद्र विजय कॉलेज में बी.एस.डब्ल्यू. एवं एम.एस.डब्ल्यू. कक्षाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इस अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें कुल 130 प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई।
कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थी, उनके मेंटर्स तथा विकासखंड समन्वयक श्री गणेश सिंह राजपूत की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह प्रदेशव्यापी अभियान विशेष रूप से गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए 30 जून तक, यानी 90 दिनों तक चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य प्रदेश में जल संरक्षण को जन आंदोलन का रूप देना है।
श्री राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “जल संरक्षण केवल पर्यावरण की रक्षा का नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के अस्तित्व का प्रश्न है। पानी की हर बूंद महत्वपूर्ण है—इसे बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।”
मध्य प्रदेश सरकार इस महाअभियान के अंतर्गत पंचायत स्तर पर तालाबों के निर्माण, वन्य जीवों के संरक्षण हेतु जल संरचनाओं के पुनर्विकास तथा जल धाराओं को पुनर्जीवित करने के लिए गेबियन संरचना, ट्रेंच, पौध-रोपण, चेकडैम और खेत-तालाबों के निर्माण जैसे उपायों को लागू करेगी।
– अभियान की खास बातें
प्रदेश की 90 लघु एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण
50,000 नए खेत-तालाबों का निर्माण
1,000 नए तालाब पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा
नदियों में जलीय जीवों की पुनर्स्थापना की संभावनाओं की खोज
ग्रामीण क्षेत्रों में “पानी चौपाल” एवं संरचना रखरखाव की स्थानीय जिम्मेदारी
यह अभियान न केवल प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करेगा, बल्कि ग्रामीण विकास और युवाओं की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम होगा।
RNVLive

Related Articles