Home / मणिपुर में मध्यप्रदेश का परचम लहराएंगी डिंडौरी की बेटियाँ, राष्ट्रीय टीम में हुआ चयन

मणिपुर में मध्यप्रदेश का परचम लहराएंगी डिंडौरी की बेटियाँ, राष्ट्रीय टीम में हुआ चयन

– स्कूल गेम्स में डिंडौरी को गौरव: अभिलाषा परस्ते और अंजली कुशराम ने राष्ट्रीय टीम में बनाई जगह डिंडौरी न्यूज। डिंडौरी जिले ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

– स्कूल गेम्स में डिंडौरी को गौरव: अभिलाषा परस्ते और अंजली कुशराम ने राष्ट्रीय टीम में बनाई जगह
डिंडौरी न्यूज। डिंडौरी जिले की प्रतिभाशाली छात्राएँ अभिलाषा परस्ते और अंजली कुशराम आगामी 68वीं शालेय राष्ट्रीय सेपक टाकरा प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह राष्ट्रीय स्पर्धा 15 से 21 अप्रैल 2025 के मध्य इम्फाल (मणिपुर) में आयोजित की जाएगी।
यह उपलब्धि कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग के मार्गदर्शन में संचालित शालेय खेल कैलेंडर 2024-25 के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणामस्वरूप प्राप्त हुई है। दोनों छात्राओं ने विद्यालय, विकासखंड, जिला, संभाग, विभागीय राज्य और शालेय राज्य स्तर तक कुल सात स्तरों पर प्रतियोगिताएं जीतकर अपना स्थान सुनिश्चित किया।
सीएम राइज विद्यालय शहपुरा की छात्राएँ अभिलाषा (पिता दिनेश परस्ते) और अंजली (पिता शंकर सिंह कुशराम) को इंदौर में 8 से 12 अप्रैल तक विशेष कोचिंग प्रदान की गई, जिसके उपरांत वे मध्यप्रदेश दल के साथ इम्फाल के लिए रवाना होंगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि यह चयन उनकी खेल प्रतिभा, दक्षता और समर्पण का परिणाम है। कोच श्रीमती रमा साहू के मार्गदर्शन में छात्राओं ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, विद्यालय प्राचार्य यशवंत साहू, डॉ. दिनेश श्रीवास्तव, एवं जिले के अन्य शिक्षकों और खेलप्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
RNVLive