होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला: ‘Employment Linked Incentive स्कीम फेल, युवाओं के साथ धोखा’

akvlive.in

Published

नई दिल्ली |  2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान युवाओं से ‘पहली नौकरी पक्की’ का वादा करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर आरोप लगाया कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है और बेरोजगारी के गंभीर मुद्दे को नजरअंदाज किया गया है।
राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “हमने अपने घोषणा पत्र में ‘1 लाख रुपए वार्षिक अप्रेंटिसशिप’ की गारंटी दी थी। यह योजना युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए एक क्रांतिकारी कदम थी। मोदी सरकार ने हमारी योजना की नकल करते हुए ‘Employment Linked Incentive’ स्कीम का ऐलान किया, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ।”
उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार ने इस योजना के लिए ₹10,000 करोड़ आवंटित किए थे, लेकिन वह पूरी राशि बिना उपयोग के वापस चली गई। राहुल गांधी ने इसे “शर्मनाक” करार देते हुए कहा कि सरकार की इस लापरवाही से साफ है कि युवाओं का भविष्य उसके एजेंडे में नहीं है।
देश में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं में निराशा के माहौल को लेकर उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और कहा कि जब देश का युवा सबसे ज़्यादा संकट में है, तब सरकार की निष्क्रियता चौंकाने वाली है।
राजनीतिक गलियारों में राहुल गांधी की यह टिप्पणी एक बार फिर युवा मतदाताओं को केंद्र में लाने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें