डिंडौरी। आदिवासी बहुल डिंडौरी जिले की कलेक्टर नेहा मारव्या ने आम जनता की सुविधा के लिए सराहनीय पहल की है। अब जनसुनवाई जिला मुख्यालय के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रेस वार्ता में कलेक्टर ने जानकारी दी कि प्रत्येक मंगलवार को पंचायत स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की जाएगी, जिससे लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर दूर दराज से जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा।
अब तक हर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई होती थी, जहाँ जिले के कोने-कोने से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते थे। इससे लोगों का समय और पैसा दोनों खर्च होता था।
कलेक्टर ने बताया कि पंचायत स्तर पर जनसुनवाई की व्यवस्था से न केवल ग्रामीणों की समस्याएं स्थानीय स्तर पर ही सुलझ सकेंगी, बल्कि उन्हें अनावश्यक यात्रा से भी राहत मिलेगी।
इस नवाचार का ग्रामीणों और आमजन ने स्वागत किया है और इसे जनता के हित में एक सराहनीय कदम बताया है।