डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत हिनौता, धमनगांव, देवरी माल और बोंदर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी ली और उनकी प्रगति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ग्राम पंचायत कार्यालय में सूचना पटल पर निर्माण कार्यों की सूची एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों तक पहुंचनी चाहिए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ ले सकें।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शिकायत पेटी एवं सूचना पटल अनिवार्य रूप से स्थापित करने के निर्देश समस्त सीईओ जनपदों को दिए। साथ ही जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय जनसुनवाई की तरह प्रत्येक मंगलवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच, सचिव के माध्यम से जनसुनवाई भी आयोजित की जाए। जिससे प्रत्येक व्यक्ति का समय, किराया और आवागमन से राहत मिलेगी, जनसुनवाई और शिकायत पेटी के माध्यम से आम जनता अपनी समस्याएं बेझिझक रख सकेगे, जिससे उन्हें शीघ्र समाधा मिल सकेगा। समस्या शिकायत पेटी में बिना नाम के भी शिकायत की जा सकती है, जिस पर संबंधित अधिकारी पूर्ण करेंगे।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री वैधनाथ वासनिक, सीईओ जनपद पंचायत डिंडोरी श्री निखिलेश कटारे, नायब तहसीलदार श्री शशांक शेंडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ, रमेश मरावी, पीएचई अधिकारी, डीपीसी श्री रावेंद्र मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उपस्थित रहे।