Dindori News , डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज बुधवार को जनपद पंचायत बजाग में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के वाटरशेड विकास घटक परियोजना के तहत प्रस्तावित कार्यस्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम हिनौता, देवरी माल, बोंदर और धमनगांव में हितग्राही चैती बाई, अर्जुन, तिहर सिंह, डोमरा सिंह और गलीराम से वाटर शेड के संबंध में चर्चा की और स्थल का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने मौके पर मौजूद हितग्राहियों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तकनीकी स्वीकृति, कार्य की गुणवत्ता तथा स्वीकृत राशि की जानकारी पूर्ण पारदर्शिता के साथ हितग्राहियों को दी जाए। इस अवसर पर एसडीएम बजाग श्री वैधनाथ वासनिक, सीईओ जनपद पंचायत बज़ाग श्री एमएल धुर्वे, प्रभारी तहसीलदार बजाग श्री भरत सिंह बट्टे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।