Home / रेंजर वैभव उपाध्याय 01 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

रेंजर वैभव उपाध्याय 01 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

भोपाल । धार जिले के वन परिक्षेत्र बाग के फॉरेस्ट रेंजर वैभव उपाध्याय को लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार 09 अप्रैल 2025 को ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

भोपाल । धार जिले के वन परिक्षेत्र बाग के फॉरेस्ट रेंजर वैभव उपाध्याय को लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार 09 अप्रैल 2025 को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रेंजर उपाध्याय पर तीन किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालते हुए अवैध रूप से रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाग रोड से पांडु गुफा तक सड़क निर्माण का कार्य जारी है, जिसमें से लगभग दो किलोमीटर मार्ग वन विभाग की सीमा में आता है। इस हिस्से के निर्माण हेतु आवश्यक अनुमति संबंधित विभाग से प्राप्त की जा चुकी थी। इसके बावजूद रेंजर वैभव उपाध्याय ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और ठेकेदार से कुल लागत का 3 प्रतिशत रिश्वत की मांग की।
बताया गया है कि कुछ समय पूर्व आरोपी रेंजर ने 96,000 रुपए की पहली किश्त पहले ही ले ली थी। शेष 2 लाख रुपए की मांग पर जब ठेकेदार ने लोकायुक्त को सूचना दी, तब लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना इंदौर के एसपी डॉ. राजेश सहाय के निर्देशन में एक ट्रैप दल का गठन किया गया। इसके तहत 09 अप्रैल को की गई कार्रवाई में रेंजर उपाध्याय को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
इस कार्रवाई में डीएसपी श्री सुनील तालान, निरीक्षक श्री राहुल गजभिए, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, रंजीत द्विवेदी, आरक्षक अनिल परमार, पवन पटोरिया, आशीष नायडू, रामेश्वर निंगवाल और कृष्णा अहिरवार शामिल रहे।
आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत बाग में विधिवत कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
RNVLive

Related Articles