Home / Dindori News: पूर्व घोषणाओं को लागू करे सरकार: अतिथि शिक्षकों की डिंडौरी में गुहार

Dindori News: पूर्व घोषणाओं को लागू करे सरकार: अतिथि शिक्षकों की डिंडौरी में गुहार

– छह माह से मानदेय से वंचित अतिथि शिक्षक, सौंपा ज्ञापन डिंडौरी न्यूज। आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ द्वारा प्रदेशव्यापी आह्वान के ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

– छह माह से मानदेय से वंचित अतिथि शिक्षक, सौंपा ज्ञापन
डिंडौरी न्यूज। आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ द्वारा प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत जिला डिंडोरी में सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन जिला अध्यक्ष श्री त्रिलोक सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें अतिथि शिक्षकों की समस्याओं और मांगों को प्रमुखता से उठाया गया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2 सितंबर 2023 को अतिथि शिक्षक महापंचायत में की गई घोषणाओं को वर्तमान सरकार क्रियान्वित करे और अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु ठोस कदम उठाए। अतिथि शिक्षकों ने सरकार से वचन निभाने की मांग करते हुए कहा कि लंबे समय से वे असुरक्षा और अनिश्चितता की स्थिति में कार्य कर रहे हैं।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि जनजातीय कार्य विकास विभाग, मध्य प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत जिलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को विगत 6 माह से मानदेय नहीं मिला है। इस देरी से शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। अतः मानदेय का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने की मांग भी की गई।
इसके अतिरिक्त, पूर्व में स्थानांतरण, प्रमोशन या उच्च पदस्थापना के कारण प्रभावित हुए अनुभवी अतिथि शिक्षकों को वरीयता देकर पुनः सेवा का लाभ देने की भी अपील की गई। साथ ही, संघ ने यह स्पष्ट रूप से मांग रखी कि वर्तमान में और भविष्य में अतिथि शिक्षकों की नई भर्ती प्रक्रिया को पूर्णतः रोका जाए, ताकि वर्तमान कार्यरत शिक्षकों को न्याय मिल सके।
 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री वीरेंद्र शास्त्री, श्री नीरज बिल्थरे, श्री धनेश नंदा, श्री राहुल सुर्जे, श्री दीपक ठाकुर, श्री लक्ष्मण दुबे, श्री तुलसीराम ठाकुर, श्री विनय सिंह समेत कई अन्य अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार से अपने वादों को निभाने और अतिथि शिक्षकों को उनका अधिकार देने की अपील की।
Dindori Latest News Today 
RNVLive

Related Articles