
Home /
ठग मौलाना ने संतान प्राप्ति के नाम पर की लाखों की ठगी, विवाहिता के जेवर लेकर हुआ फरार
– कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज, आरोपी गिरफ्तार बालाघाट न्यूज। संतान प्राप्ति और रूहानी इलाज के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी ...
Published on:

– कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
बालाघाट न्यूज। संतान प्राप्ति और रूहानी इलाज के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी का सिलसिला अब बालाघाट जिले में भी सामने आने लगा है। छत्तीसगढ़ से आए एक फर्जी मौलाना ने खुद को रूहानी इलाज करने वाला बताकर लोगों को झांसे में लिया और लाखों रुपये की ठगी कर ली। विवाहिता नसरीन कुरैशी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हुम्मैद खान को गिरफ्तार कर लिया है।
नसरीन कुरैशी, निवासी वार्ड क्रमांक 10 भटेरा रोड, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह 2016 में अब्दुल रहीम कुरैशी से हुआ था, लेकिन अब तक उन्हें संतान सुख नहीं मिला। कई स्थानों पर इलाज कराने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि वार्ड नंबर 4, फैण्ड्स कॉलोनी में एक मौलाना मोहम्मद हुम्मैद खान, निवासी रायपुर (छत्तीसगढ़), संतान प्राप्ति का रूहानी इलाज करता है।

नसरीन और उनके पति ने 11 नवंबर 2024 को हुम्मैद खान से मुलाकात की, जिसने उन्हें पानी, धागा और नक्शा दिया। कोई लाभ न मिलने पर वे दोबारा उसके पास गए। इस बार उसने घर में बंदिश होने की बात कहकर 4,000 रुपये लिए। इसके बाद 1 मार्च 2025 को आरोपी उनके घर आया और संतान प्राप्ति की विशेष क्रिया के लिए महिला के पहने हुए जेवर और अलमारी में रखे गहने एक पोटली में बांधकर देने को कहा।
विश्वास में लेकर उसने महिला से एक सोने का हार, दो अंगूठियां, एक जोड़ी झुमके और मंगलसूत्र सहित अन्य गहने पोटली में बांधने को कहा। आरोपी ने पोटली अपने पास रख ली और कहा कि वह कुछ पढ़कर यह पोटली लौटा देगा। 2 मार्च को उसने पोटली लौटा दी लेकिन यह चेतावनी दी कि पोटली एक महीने तक नहीं खोलनी है, अन्यथा परिवार में किसी की मृत्यु हो जाएगी और कभी संतान प्राप्त नहीं होगी।
डर के कारण दंपत्ति ने पोटली को एक महीने तक नहीं खोला, लेकिन ईद पर जेवर पहनने की इच्छा होने पर 31 मार्च को जब पोटली खोली गई तो उसमें से सभी जेवर गायब थे। परिवार को तुरंत ठगी का एहसास हुआ और नसरीन ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद हुम्मैद खान के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
सूत्रों की मानें तो बालाघाट जिले में और भी कई लोग इस ढोंगी मौलाना के झांसे में आ चुके हैं लेकिन सामाजिक भय और लोकलाज के चलते सामने नहीं आ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि पीड़ित लोग सामने आएं और कानून का सहारा लें ताकि अंधविश्वास और ठगी जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
