Home / DM नेहा मारव्या ने विकासखंड करंजिया के सैलवार और बाहरपुर में आंगनवाडी केन्द्रों का किया निरीक्षण

DM नेहा मारव्या ने विकासखंड करंजिया के सैलवार और बाहरपुर में आंगनवाडी केन्द्रों का किया निरीक्षण

डिंडौरी : 22 फरवरी, 2025 |    कलेक्टर नेहा मारव्या ने आज विकासखंड करंजिया की ग्राम पंचायत सैलवार और बाहरपुर में आंगनवाडी ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडौरी : 22 फरवरी, 2025 |    कलेक्टर नेहा मारव्या ने आज विकासखंड करंजिया की ग्राम पंचायत सैलवार और बाहरपुर में आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए आंगनवाडियों केन्द्रों में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। जिसके तहत कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने टीकाकरण सुविधा, जांच उपकरण, टीएचआर उपलब्धता,11 प्रकार के रजिस्टर पंजी, बच्चों की उपस्थिति की स्थिति, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, भोजन व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

   आंगनवाडी केन्द्र सैलवार में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थिति आंगनवाडी कार्यकर्ता से कुपोषण को दूर करने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान 11 प्रकार की पंजी में से 8 पंजी पायी गई एवं सारांश पंजी उचित रूप से नहीं लिखी गयी।उपस्थिति पंजी में अनियमितता और सामग्री वितरण में अनियमितता पाए जाने पर आंगनवाडी संचालक को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनवाडी में मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराएं, उपस्थिति पंजी सहित सभी 11 पंजी को व्यवस्थित करें साथ ही अन्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं, कार्य में सुधार न होने की स्थिति में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए आंगनबाडी संचालकों पर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र के लिए कार्य प्रारम्भ कराने हेतु सीईओ जनपद को निर्देशित किया।

ग्राम पंचायत बाहरपुर के भवानीटोला आंगनवाडी केन्द्र में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने आंगनवाडी केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया,इस दौरान उन्होंने केन्द्र में मौजूद बच्चों से चर्चा कर जानकारी ली। जिसमें बच्चों ने आज के नाश्ते एवं भोजन के सम्बन्ध में जानकारी दी, कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने नाश्ते में दिए जा रहे पोषक नमकीन की गुणवत्ता का परीक्षण किया, जिसकी गुणवत्ता उचित नहीं पायी गयी। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने तत्सम्बन्ध में सुधार करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने के  लिए साफ सफाई बढ़ाने और भोजन के सम्बन्ध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग श्री वैद्यनाथ वासनिक सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Related Articles