
Home /
पीएम पोषण शक्ति योजनान्तर्गत खाद्यान्न उठाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन, पीएस ने प्रेषित किया प्रशंसा पत्र
डिंडौरी न्यूज। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण में माह जनवरी, 2025 के खाद्यान्न के उठाव में व्यक्तिगत ...
Updated on:

डिंडौरी न्यूज। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण में माह जनवरी, 2025 के खाद्यान्न के उठाव में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए जिला पंचायत डिण्डोरी की पी एम पोषण टीम द्वारा शत-प्रतिशत खाद्यान्न उठाव कर, उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। जिले की पी एम पोषण टीम द्वारा योजना के प्रदर्शन में सराहनीय योगदान किया गया है।
पीएम पोषण योजना अंतर्गत उत्कृट कार्य करने पर पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर को प्रशंसा पत्र प्रेषित की है।

पीएम पोषण कार्यक्रम में पदस्थ जिला गुणवत्ता निरीक्षक एवम प्रभारी अधिकारी आनंद मौर्य एवम टीम के सभी कर्मचारियो को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भविष्य में भी सभी से इसी तरह निष्ठा एवं समर्पण भावना से विद्यार्थियों के लिए पीएम पोषण के संचालन में उत्कृष्ट कार्य करेंने की उम्मीद जताई हैं ।
