Home / Dindori News : शहपुरा बीईओ का निलंबन प्रस्तावित, AC का बाबू सस्पेंड, आश्रम अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस : DM नेहा मारव्या की कार्रवाई से हड़कंप

Dindori News : शहपुरा बीईओ का निलंबन प्रस्तावित, AC का बाबू सस्पेंड, आश्रम अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस : DM नेहा मारव्या की कार्रवाई से हड़कंप

– कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शासकीय आदिवासी बालक आश्रम और छात्रावास का किया निरीक्षण डिंडौरी न्यूज़। आज बुधवार को कलेक्टर श्रीमती ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

– कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शासकीय आदिवासी बालक आश्रम और छात्रावास का किया निरीक्षण
डिंडौरी न्यूज़। आज बुधवार को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शासकीय आदिवासी बालक आश्रम ग्राम बड़झर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास व्यवस्था, पेयजल, शिक्षा, भोजन गुणवत्ता, मेनू अनुसार भोजन, अध्ययन कक्ष, शौचालय सुविधा, साफ सफाई, सुरक्षा,स्टॉक रजिस्टर, खाद्य वितरण पंजी, खाद्य भंडार पंजी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने अधीक्षक से जानकारी ली।
जिसमें बताया गया कि 2016 से आज दिनांक तक कोई स्टॉक रजिस्टर एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर आश्रम अधीक्षक कमलेश गौलिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी को नियमित रूप से छात्रावासों और विद्यालय का निरीक्षण न करने पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने निलंबन का प्रस्ताव कमिश्नर जबलपुर की ओर प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ सहायक आयुक्त कार्यालय डिंडौरी में पदस्थ राजेश मरकाम के द्वारा जिले के संचालित छात्रावासों का सुपरवीजन न करने एवं छात्रावासों को वितरण सामग्री का संधारण सही न करने एवं छात्रावासों का सामग्री वितरण रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टर एवं नियमित रूप से जांच न करने और तैयार न करने पर निलंबित करने के निर्देश दिए।
तत्संबंध में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्रावास भवन की व्यवस्थाओं को ठीक कराएं। पेयजल के लिए आरओ सुविधा का प्रबंधन समय-समय पर कराएं। इसी प्रकार शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास बरगांव, शहपुरा में भी अधीक्षक मानसिंह परस्ते से कलेक्टर श्रीमती मारव्या के द्वारा भंडार पंजी, स्टॉक रजिस्टर, वितरण पंजी, जिले से प्राप्त सामग्री आदि रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किए गए। और अधीक्षक ने बताया कि सभी सामग्री जिला मुख्यालय से प्राप्त होती है।
ग्रामीणों से की चर्चा
   कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए गांव के मुद्दों की जानकारी ली। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया और जानकारी दिए कि ग्राम पंचायत बरगांव में छः साल से जल फिल्टर प्लांट एवं टंकी की सफाई न होने पर कीडे एवं अशुद्ध पानी सप्लाई होने के कारण गांव में शुद्ध पेयजल की समस्या आ रही है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने पीएचई कार्यपालन यंत्री को तीन दिवस के अन्दर फिल्टर प्लांट साफ करने एवं गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
RNVLive

Related Articles