— राजपूत करणी सेना और वीर राठौर दुर्गा दास विकास समिति ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन…
डिंडौरी| समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा को ‘गद्दार’ कहे जाने के विरोध में मंगलवार को राजपूत करणी सेना और वीर राठौर दुर्गा दास विकास समिति ने प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
संगठनों के सदस्यों ने सांसद के बयान को ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत बताते हुए इसे राष्ट्रभक्तों का अपमान करार दिया। ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधियों ने कहा कि महाराणा सांगा भारतीय इतिहास के वीर योद्धा थे, जिन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों के खिलाफ संघर्ष किया। ऐसे महापुरुष को गद्दार कहना अस्वीकार्य है।
प्रदर्शनकारियों ने सांसद से अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। साथ ही, प्रशासन से अनुरोध किया कि इस तरह के विवादित बयानों पर उचित कार्रवाई हो।प्रशासन ने ज्ञापन स्वीकार कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस बयान को लेकर क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और विभिन्न संगठनों ने इसे निंदा योग्य बताया है।