Dindori News,डिंडौरी न्यूज। जिले में गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। कलेक्टर नेहा मारव्या द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों का संचालन अब सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ही होगा।
गर्मी के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। मूल्यांकन कार्य अपने निर्धारित समय पर पूरे किए जाएंगे, लेकिन दोपहर 12:00 बजे के बाद किसी भी कक्षा का संचालन नहीं होगा।
1 अप्रैल से प्रभावी होगा आदेश
यह नया समय-सारिणी 1 अप्रैल 2025 से लागू की जाएगी और आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इन स्कूलों पर लागू होंगे नए नियम
शासकीय विद्यालय
अशासकीय विद्यालय
सीबीएसई से संबद्ध विद्यालय
प्रशासन ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से अपील की है कि वे नए समयानुसार अपनी दिनचर्या व्यवस्थित करें और स्कूल प्रबंधन से समन्वय बनाकर कार्य करें।
विद्यार्थियों की सेहत को प्राथमिकता
फैसला विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। अभिभावकों ने भी इस कदम की सराहना की है और कहा है कि इससे बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी।