– रंग बिरंगे वस्त्र धारण कर ईद की विशेष नमाज अदा करने पहुंचे समाज के लोग
Dindori News ,गोरखपुर। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित अंचल में सोमवार को ईदु का पर्व हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया।इस मौके पर रंग बिरंगे वस्त्र धारण कर ईद की विशेष नमाज अदा करने पहुंचे धर्म के सभी वर्ग के लोगों को धर्म गुरु ने अपने प्रवचन में पर्व के महत्व व भाईचारा के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान कर विधिवत नमाज संपन्न कराया। नमाजोपरांत इमाम ने ईद का खास खुत्बा पढ़कर सुनाया, फिर सभी नमाजियों ने अल्लाह से सामूहिक रूप से दुआं में हाथ उठाकर जगत के कल्याण के लिए प्रार्थना की। इसके बाद धर्मावलंबियों ने एक दूसरे से गले मिलकर पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। गौरतलब हैं कि पर्व को लेकर कस्बा में समाज के लोग सुबह से ही उत्साहित थे। खासकर नन्हें मुन्नों के चेहरे पर अलग खुशी झलक रहीं थी।

सेवईयों से कराया मुंह मीठा -ईद पर्व के पावन अवसर पर मुस्लिम परिवारों ने अपने परिचितों, दोस्त, शुभचिंतकों को दावत पर बुलाकर सेवइयां से मुंह मीठा कराकर मीठी ईद मनाया। इस दरमियान पकवान का लुत्फ उठाने पहुंचे मित्र मंडली ने आपस में गले मिलकर पर्व की बधाई दी। इस प्रकार दिन भर लोग ईद की मुबारकबाद देने एक दूसरे के घरों में जाते देखे गए। मेल मिलाप का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
इस खास मौके पर बच्चों, जवानों ने अपने बड़े बुजुर्गो से ईदी के रूप में नगद राशि प्राप्त कर जीवन में सफल रहने का आशीर्वाद लिया वहीं नटखट बच्चें अपने परिजनों से ईद की मनचाही मांग पर अड़े रहें। हालांकि थोड़े न नुकर के बाद बच्चें ईदी लेने तैयार हो गए। इस रुठने मनाने के दृश्य ने उतने समय तक कौतूहल बनाएं रखा। बहरहाल बच्चों ने अपनी जिद मनवा लीं। ईद पर्व पर कस्बा के जनप्रतिनिधि समाजसेवियों ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से गले मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
