Home / नववर्ष पर राष्ट्र सेविका समिति ने निकाली भव्य वाहन रैली

नववर्ष पर राष्ट्र सेविका समिति ने निकाली भव्य वाहन रैली

डिंडौरी। हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्र सेविका समिति, महाकौशल प्रांत, जिला डिंडौरी द्वारा भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी। हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्र सेविका समिति, महाकौशल प्रांत, जिला डिंडौरी द्वारा भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। नव संवत्सर 5127, विक्रम संवत 2082 एवं चैत्र नवरात्र के स्वागत में यह रैली रविवार सांय 4 बजे प्रारंभ हुई।

रैली रानी दुर्गावती चौक से आरंभ होकर कम्पनी चौक, नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए चंद्रविजय महाविद्यालय पहुंची। वहां से रानी अवंति चौक होते हुए रैली का समापन नर्मदा तट के मुख्य मंदिर पर हुआ। तट पर सेविका बहनों ने शाखा लगाकर प्रार्थना की और भारत माता की आरती कर नववर्ष का स्वागत किया।

गौरतलब है कि राष्ट्र सेविका समिति के पाँच प्रमुख उत्सवों में से एक चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर नववर्ष मनाया जाता है। इस पावन अवसर पर सेविकाओं ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता की आरती उतारी और नए वर्ष की खुशियां मनाईं। इस आयोजन में नगर की सेविका बहनों के साथ माताओं और बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

RNVLive