डिंडौरी । जल संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ मां नर्मदा नदी डेम घाट, डिंडौरी में किया गया। यह अभियान 30 मार्च से 30 जून तक तीन माह तक चलेगा, जिसका उद्देश्य जल स्रोतों को स्वच्छ और संरक्षित करना है।
उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते थे। उनके साथ विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम, अध्यक्ष नगरपालिका सुनीता सारस, अध्यक्ष जिला पंचायत रूद्रेश परस्ते, उपाध्यक्ष सारिका नायक, पूर्व अध्यक्ष अवधराज बिलैया, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र राजपूत, सांसद एवं मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल कुमार राठौर, पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मां नर्मदा की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मां नर्मदा की विधिवत पूजा-अर्चना और मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने जल गंगा संवर्धन अभियान पर अपने विचार व्यक्त किए।
जल संरक्षण के प्रति जनजागृति पर जोर
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का संबोधन
सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जल संरक्षण और संवर्धन की इस पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि गंगा और नर्मदा जैसी नदियों की पवित्रता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने चिंता जताई कि जल स्रोतों का स्तर लगातार गिर रहा है, जिससे पर्यावरण, जीव-जंतु और वनस्पतियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने आम जनता से तीन माह तक चलने वाले इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर गांव, शहर, कस्बे और तहसील स्तर पर नदियों, झरनों, तालाबों और नहरों की सफाई कर जल संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।
विधायक ओमप्रकाश धुर्वे का संबोधन
विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने जिले में गिरते जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें वर्षा जल का संचयन करना होगा और जल स्रोतों को स्वच्छ बनाए रखना होगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मां नर्मदा को स्वच्छ और पवित्र बनाए रखने के लिए गंदे नालों और कचरे के प्रवाह को रोकने के प्रयास करें।
अन्य जनप्रतिनिधियों का जल संरक्षण पर संदेश
जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते और भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने भी जल संरक्षण और संवर्धन पर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल में जनता की सहभागिता महत्वपूर्ण है।
जल संरक्षण की शपथ और सफाई अभियान
सांसद श्री कुलस्ते ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इसके बाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नर्मदा घाटों की सफाई की।
जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों ने नर्मदा डेम घाट, अंबेडकर घाट, शंकर घाट, रेंगी मोहल्ला घाट, सुखखार डेम घाट और इमलीकुटी नर्मदा घाट पर वृहद सफाई अभियान चलाया।
तीन माह तक चलेगा जल गंगा संवर्धन अभियान
इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत, विकासखंड, तहसील, नगर परिषद और जिला मुख्यालय स्तर पर जल संरक्षण गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
जल संरक्षण के प्रति एक सकारात्मक कदम
जल गंगा संवर्धन अभियान डिंडौरी जिले में जल संकट को कम करने और जल स्रोतों की पवित्रता बनाए रखने में एक मील का पत्थर साबित होगा। जनभागीदारी और प्रशासनिक प्रयासों से यह पहल निश्चित रूप से एक सफल अभियान के रूप में उभरेगी।