Dindori Latest News Today, डिंडौरी न्यूज। थाना समनापुर पुलिस ने दो साल पुराने अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। 01 सितंबर 2023 को भानपुर निवासी रामू सिंह मरकाम ने थाना समनापुर में सूचना दी थी कि उसके बड़े पिता के बेटे धरम सिंह का शव उनके मकान के पीछे खेत में पड़ा है। शव पर हाथ-पैर में छिलने के निशान थे और चेहरा काला पड़ गया था। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 72/23 धारा 174 जाफौ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मौत का कारण बिजली करंट से शॉक लगना बताया, लेकिन जहां शव मिला वहां कोई विद्युत कनेक्शन नहीं था। इससे संदेह हुआ कि शव को कहीं और से लाकर यहां रखा गया है। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 433/2023, धारा 304 और 201 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया।
दो साल तक चला पुलिस का अभियान
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी बजाग के मार्गदर्शन में आरोपी की तलाश के लिए विशेष प्रयास किए गए। लेकिन कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलने के कारण मामला लंबित था। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर था और दावा कर रहा था कि पुलिस उसे पकड़ नहीं रही।
स्पेशल टीम ने किया खुलासा
निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती के नेतृत्व में गठित स्पेशल पुलिस टीम ने लगातार साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान त्रिलोक सिंह मरकाम और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया, जिन्होंने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपियों ने ऐसे रची थी साजिश
31 अगस्त 2023 को त्रिलोक सिंह के खेत में टिल्लू पंप का बिजली तार चालू था। उसी दौरान वहां से गुजरते समय धरम सिंह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपी त्रिलोक सिंह, मोहित मरकाम और एक नाबालिग ने घटना छिपाने के लिए अगले दिन रात 12 बजे शव को उठाकर मृतक के खेत में रख दिया, ताकि यह हत्या लगे और उन पर कोई शक न जाए।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
पुलिस ने त्रिलोक सिंह मरकाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा आरोपी मोहित मरकाम अभी फरार है। उसकी तलाश जारी है।
इनकी रही विशेष भूमिका
मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती, सउनि. राजेश यादव, प्रआर. दर्शन सिंह मसराम, प्रआर. भारत बसंत, प्रआर. कृष्णपाल सिंह, प्रआर. पहलू सिंह तेकाम, आर. सियाराम मरकाम, आर. आशीष घरडे, आर. ओमकार आर्मो और सायबर सेल डिंडौरी के प्रआर. मुकेश प्रधान की विशेष भूमिका रही। समनापुर पुलिस की इस कार्रवाई से दो साल पुराने अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है और एक आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुका है।