Home / Dindori News : सिंगल क्लिक से डिंडौरी जिले के 274 श्रमिक परिवारों को प्रदान की गई अनुग्रह सहायता राशि

Dindori News : सिंगल क्लिक से डिंडौरी जिले के 274 श्रमिक परिवारों को प्रदान की गई अनुग्रह सहायता राशि

डिंडौरी | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ने आज प्रदेश के 23 हजार 162 से अधिक श्रमिक परिवारों के खाते में संबल ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ने आज प्रदेश के 23 हजार 162 से अधिक श्रमिक परिवारों के खाते में संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण कर हितग्राहियों से संवाद भी किया। जिसमें डिंडौरी जिले के 274 श्रमिक परिवारों के खाते में 5 करोड़ 80 लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि अंतरित की गई। उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, डिंडौरी विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम, कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या सहित श्रमिक हितग्राही और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

        मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के अलावा भी ऐसी जरूरतें होती हैं, जिनके लिए पैसा जरूरी होता है। प्रसूति, बीमारी, दिव्यांगता और किसी अपने को खो देने जैसे मुश्किल समय में कई बार हम स्वयं को असहाय महसूस करते हैं। संबल योजना ऐसे ही मुश्किल वक्त में जरूरतमंद के आंसू पोछती है और उनको सहारा प्रदान करती है। राज्य सरकार प्रदेश के गरीब और श्रमिक वर्ग के कल्याण तथा उनका भाग्य बदलने के लिए दृढ़ संकल्पों के साथ कार्य कर रही है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प की भावना के अनुरूप अंत्योदय के कल्याण के संकल्प को प्रदेश में क्रियान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत प्रदेश के 23 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों के खातों में 550 करोड़ रूपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करने के बाद परिवारों को मंत्रालय से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पांच हितग्राहियों से वर्चुअली बातचीत कर उनके परिजन के अवसान पर संवेदनाएं प्रकट की। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों, नगर निगमों, नगर परिषद और ग्राम पंचायतों के हितग्राही और जनप्रतिनिधि भी वर्चुअली जुड़े।

RNVLive