Home / Dindori News: पत्रकार को धमकी देने वाले शराब तस्कर को करो गिरफ्तार, पत्रकारों ने दी अनशन की चेतावनी 

Dindori News: पत्रकार को धमकी देने वाले शराब तस्कर को करो गिरफ्तार, पत्रकारों ने दी अनशन की चेतावनी 

डिंडौरी न्यूज । विगत दिनों थाना कोतवाली डिण्‍डौरी पुलिस द्वाराअवैध शराब के विरूध्‍द कार्रवाई करते हुए शरद शर्मा के मकान से 2,30,000/- ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज । विगत दिनों थाना कोतवाली डिण्‍डौरी पुलिस द्वाराअवैध शराब के विरूध्‍द कार्रवाई करते हुए शरद शर्मा के मकान से 2,30,000/- हजार रू.की अंग्रेजी शराब जप्‍त कर कोतवाली पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी किया गया था।

गौरतलब यह कि अब अवैध शराब के विरूध्‍द पुलिस की रेड की खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार को आरोपी के द्वारा फोन लगाकर गली गलौज कर धमकी दी गई,जिसे लेकर आज पत्रकारों के द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा कर गली गलौज करने वाले शराब तस्कर शरद शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की गई । साथ ही शरद शर्मा के विरुद्ध सात दिनों में कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में थाना परिसर में अनशन करने की चेतावनी दी है।

ये रहा पूरा मामला…

 दरअसल कोतवाली डिण्‍डौरी प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये कस्‍बा डिण्‍डौरी मे शरद शर्मा के मकान के कमरे से 18 पेटी एवं 01 बोरी मे कुल मिलाकर करीब 142 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती करीब दो लाख तीस हजार रूपये (2,30,000/-) की जप्‍त की गयी है।मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर आरोपी नही मिला है जिसकी पता तलाश एवं कार्यवाही की जा रही है।

RNVLive

Related Articles