Home / Dindori News : कलेक्ट्रेट सभागार में GPDP/BPDP/DPDP कार्ययोजना के संबंध में बैठक संपन्न

Dindori News : कलेक्ट्रेट सभागार में GPDP/BPDP/DPDP कार्ययोजना के संबंध में बैठक संपन्न

डिंडौरी |   कलेक्टर श्रीमती मारव्या की अध्यक्षता जिले में ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP), ब्लॉक पंचायत विकास योजना (BPDP) एवं जिला पंचायत ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी |   कलेक्टर श्रीमती मारव्या की अध्यक्षता जिले में ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP), ब्लॉक पंचायत विकास योजना (BPDP) एवं जिला पंचायत विकास योजना (DPDP) के तहत विकास कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों, पंचायत अधिकारियों, संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं ग्राम स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया।  बैठक में विभिन्न विकास कार्यों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति, कृषि, सड़क, स्वच्छता और रोजगार संबंधी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।

बैठक में GPDP (ग्राम पंचायत विकास योजना): ग्रामीण स्तर पर बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं जनभागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया है। BPDP (ब्लॉक पंचायत विकास योजना): ब्लॉक स्तर पर समग्र विकास कार्यों का मूल्यांकन और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। DPDP (जिला पंचायत विकास योजना): जिले की समग्र विकास योजनाओं की समीक्षा और प्राथमिकताओं को तय करना।अधिकारियों ने विकास योजनाओं की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की और भविष्य की रणनीति पर सुझाव दिए। जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा कि “GPDP, BPDP और DPDP योजनाओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास को गति देना है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना होगा, जिससे योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे।

     कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बैठक के अंत में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे प्रत्येक स्तर पर विकास कार्यों की नियमित निगरानी करें और निर्धारित समय सीमा में उन्हें पूरा करें।  उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर सहित समस्त जनपद सीईओ और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RNVLive