– नौनिहालों के लिए प्रतिदिन 15-20 ग्राम प्रोटीन एवं 500 कैलोरी प्रतिदिन पोषण आहार सुनिश्चित किया गया है
– आंगनबाड़ी केन्द्रों में संचालित गतिविधियों के संबंध में बैठक संपन्न
डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आंगनबाडी केन्द्रों में संचालित गतिविधियों के संबंध बैठक ली। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग श्री वैधनाथ वासनिक, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर श्री रामबाबू देवांगन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री श्याम सिंगौर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा ने 1 अप्रैल से जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को दिए जाने वाले पूरक पोषण आहार में विविधता लाने के लिए नया मेनू लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि नया मेनू स्थानीय उपलब्धता के आधार पर नाश्ता और भोजन, पौष्टिकता एवं संतुलित आहार पर विशेष ध्यान, 15-20 ग्राम प्रोटीन एवं 500 कैलोरी प्रतिदिन सुनिश्चित कर तैयार किया गया है।

साप्ताहिक आहार तालिका में नाश्ता सुबह 9:30 से 10:30 एवं दोपहर भोजन 12:30 से 1:30 दिया जाना निर्धारित किया गया है। बच्चों के पोषण को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों से अपील करने कहा गया है, जिससे आंगनबाड़ी में दिए जाने वाले भोजन को प्रोत्साहित करें और बच्चों को नियमित रूप से भेजें।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा कि सभी परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर सुपरवाईजर अपने मुख्यालयों में रहना सुनिश्चित करें। साथ ही आंगनबाडी केंद्रों का निरंतर भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों के कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कर उन्हें कुपोषण की श्रेणी से बाहर लाएं। आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चो को नियमित रूप से पोषण आहार, दूध एवं थर्ड मील का वितरण करें।
उनका नियमित रूप से फॉलोअप करें। आंगनबाडी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण किया जाए। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों में शासन द्वारा संचालित गतिविधियां नियमित रूप से समय-सीमा में पूरा करें। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी संचालित नाश्ते एवं भोजन के फोटोग्राफ्स पोषण ट्रेकर एप्प में नियमित रूप से अपलोड एवं मॉनीटरिंग करना सुनिश्चित करेंगे।