डिंडौरी। कोतवाली पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के दौरान शराब के अवैध जखीरे के साथ पकड़े गए शरद शर्मा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। शराब तस्करी के मामले में फंसे शरद शर्मा ने एक पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार कर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिन जिला मुख्यालय में पुलिस ने शरद शर्मा के मकान पर दबिश दी थी, जहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई थी। इस संबंध में पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कार्रवाई की जानकारी दी गई थी।

खबर को प्रकाशित करने से नाराज शरद शर्मा ने देर रात पत्रकार सुशील ठाकुर को फोन कर गाली-गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पत्रकार ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शरद शर्मा के खिलाफ अपराध क्रमांक 0191 बीएनएस की धारा 296,351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।