
Home /
Dindori News : मंडला जिले में फर्जी इनकाउंटर मामला:मृतक के परिजनों को मुआवजा और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
डिंडौरी न्यूज : बुधवार को जिला आदिवासी कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और मंडला जिले में हुए फर्जी इनकाउंटर ...
Published on:

डिंडौरी न्यूज : बुधवार को जिला आदिवासी कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और मंडला जिले में हुए फर्जी इनकाउंटर में मृत हिरण सिंह बैगा के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार शंशाक शेंडे को ज्ञापन सौंपा।विधायक ओमकार मरकाम ने मृतक के परिजनों को 2 करोड़ की मुआवजा राशि और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
भाजपा सरकार में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ा
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर सिंगराम ने बताया कि 09 मार्च को मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के खटिया गांव लसरे टोला में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी भाई हिरण सिंह का फर्जी इनकाउंटर नक्सली बताकर पुलिस ने कर दिया ।

इससे पहले नेमावर कांड,सीधी में पेशाब कांड सिवनी का हत्याकांड ,महू में दुष्कर्म और हत्या,विदिशा के लटेरी में लकड़ी कांड,नीमच में आदिवासी कन्हैया लाल को पिकअप में बांध कर घसीटा गया।प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे है।मृतक हिरण सिंह बैगा की हत्या की जांच हाई कोर्ट के जजों की निगरानी में पांच सदस्य की कमेटी बने,जिसमें पक्ष और विपक्ष के विधायक शामिल हो।घटना से संबंधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जाए।पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपए और आश्रित को शासकीय नौकरी दी जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम,जिला अध्यक्ष कांग्रेस अशोक पड़वार,जावेद इकबाल,लोकेश पटेरिया,राधे लाल नागवंशी,दीपचंद पूशाम,शिव कुमार धुर्वे,सुरेश मरावी,उदय धुर्वे,मान सिंह मरावी, परसू वनवासी केवल कृष्ण नेटी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
