Home / Dindori News : डीएम नेहा मारव्या ने खजरी में ग्राम पंचायत , आंगनबाड़ी केन्द्र, सह-आरोग्य केन्द्र और प्राथमिक शाला सहित अन्य संचालित कार्यों का औचक निरीक्षण किया

Dindori News : डीएम नेहा मारव्या ने खजरी में ग्राम पंचायत , आंगनबाड़ी केन्द्र, सह-आरोग्य केन्द्र और प्राथमिक शाला सहित अन्य संचालित कार्यों का औचक निरीक्षण किया

डिंडौरी।  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज बुधवार को कार्यालय ग्राम पंचायत खजरी का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत में संचालित निर्माण ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी।  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज बुधवार को कार्यालय ग्राम पंचायत खजरी का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत में संचालित निर्माण कार्यां, योजनाओं आदि के संचालित कार्यां की जानकारी ली। प्रधानमंत्री आवास योजना के किश्तों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, सीईओ जनपद पंचायत अमरपुर श्री लोकेश नारनोरे, नायब तहसीलदार अमरपुर श्री सुंदरलाल यादव डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री बी.एल. भलावी, कार्यपालन यंत्री ग्रा.यां.से. श्री दीपसिंह आर्मो सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
       कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आंगनवाड़ी केन्द्र खजरी माल का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली, सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी लेते हुए पोषण आहार वितरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
तदोपरांत उन्होंने सह-आरोग्य केंद्र खजरी माल का भी निरीक्षण किया और आरोग्य केन्द्र में दवाईयां, वितरण पंजी आदि का मुआयना करते हुए तत्सबंध में अधिकारियों को निर्देशित किए।    कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने एकीकृत प्राथमिक शाला खजरी माल का निरीक्षण की और विद्यालय में शिक्षकों की सूची पटल बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
स्कूल परिसर में बाउड्रीवॉल का निर्माण कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने ग्राम पंचायत खजरी माल में सामुदायिक स्वच्छता परिसर में पानी उपलब्ध कराने और पंचायत में संचालित अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
RNVLive