Home / मां कर्मा बाई जयंती पर साहू समाज ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा ..

मां कर्मा बाई जयंती पर साहू समाज ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा ..

– समाज के उत्कृष्ट कार्य करने बाले लोगों का सम्मान किया गया जयंती को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

– समाज के उत्कृष्ट कार्य करने बाले लोगों का सम्मान किया गया
जयंती को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के सामाजिक बंधुओ के द्वारा बडी धूम-धाम से मनाया जाता है जिसकी योजना एक सप्ताह पहले से बनाई जाती है।  कार्यक्रम को सफल व सुनियोजित तरीके से मनाने को लेकर जनपद सदस्य व कार्यक्रम संयोजक टेकेश्वर साहू बडी निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए ग्राम करौंदी,बांकी, बरगांव, कंचनपुर, बिलगांव, ढोंढा, अमठेरा व शहपुरा के समाजिक बंधु व मात्र शक्तियों से मिल जुलकर कार्यक्रम स्थल ग्राम बरगांव तय किए । मां कर्मा देवी के झांकी प्रत्येक ग्राम से गाजे वाजे के साथ कार्यक्रम स्थल ग्राम पहुंची जहां पर स्वागत किया गया l
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष भारतीय सेना के जबाज सेवानिवृत्त कर्नल के.एल.साहू, मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त उपयंत्री टी.आर.साहू , अति विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता संघ शहपुरा के अध्यक्ष अधिवक्ता दयाराम साहू, विशिष्ट अतिथि भारतीय किसान संघ डिंडोरी के जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, सेवानिवृत्त शिक्षक धनीराम साहू, शिक्षक अजय साहू, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बद्री साहू, सुदामा साहू के मार्गदर्शन में मां कर्मा देवी के तैलिय चित्र में पुष्पगुच्छ अर्पण व आरती करके की गई।
इस बीच गांव-गांव से आए होन हार बालिकाओ ने संगीतमय कार्यक्रम से इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।  कार्यक्रम में उत्कृष्ट झांकी में प्रथम पुरस्कार ग्राम करौंदी को दिया गया, वही समाज के 10 वीं 12 वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले सामाजिक छात्र छात्राओं का चयन कर सम्मानित किया गया।
सम्मान के इसी कडी में समाज में उत्कृष्ट व कुछ विशेष कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया जैसे जैविक खेती करने व किसानों को जैविक खेती का प्रशिक्षण देने का अमूल्य कार्य करने वाले बिहारीलाल साहू, मां नर्मदा परिक्रमा वासियों के सेवा कार्य के लिए उत्कृष्ट काशी धर्म शाला के सदस्यों का सम्मान, नवाचार रोबोट तकनीक में शिवम साहू एवं अन्य को सम्मानित किए।
इस कार्यक्रम के मंच संचालक का कार्य शिक्षक अश्वनी साहू व शिक्षक मूलचंद साहू ने शानदार तरीके से शेरों शायरी के साथ किए।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथियों ने समाज के विकास व गुणात्मक कार्य के लिए बारी- बारी से उद्बोधन दिऍ ।
इसी कड़ी में समाज को राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारी व पार्टी के द्वारा अपमानित करने व केवल वोट बैंक की राजनीति करने पर साहू समाज न खुश नजर आया और आगामी चुनाव में इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिलने की चेतावनी दी । इस सफल कार्यक्रम में विजय साहू, राधेश्याम साहू, नेकलाल साहू, एडवोकेट निर्मल साहू सहित समस्त सामाजिक लोगों का विशेष योगदान रहा है ।
RNVLive

Related Articles