Dindori Crime News, डिंडौरी। अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने के लिए कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 142 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की है। जिला मुख्यालय में अवैध शराब बिक्री का मामला लगातार चर्चा में रहता है, जिस पर प्रशासनिक सख्ती की मांग की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी के.के. त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर अभेद्य शराब कारोबारी के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में शरद शर्मा के मकान पर छापा मारकर 18 पेटी और 1 बोरी में कुल 142 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 2,30,000 रुपये बताई जा रही है। हालाँकि, आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
अवैध शराब विक्रय करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई में थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, उपनिरीक्षक संजय धुर्वे, त्रिवेणी मसराम, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश बैरागी, अरुण पटेल, प्रधान आरक्षक रोहित पटेल, कोदूराम जोगी, दीपक पटेल, आरक्षक सतेन्द्र डहेरिया, देवेंद्र पटले, श्याम तिवारी, विनोद माहौर, महिला आरक्षक भगवती रावत, एवं चालक आरक्षक मनोज कुंजाम ने विशेष भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और जिले में अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।
Dindori Crime News, Dindori Latest News Today,