डिंडौरी। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज बुधवार को कार्यालय जनपद पंचायत अमरपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में सभाकक्ष, कॉन्फ्रेंस रूम, स्थापना शाखा एवं अन्य कक्षों का अवलोकन किया। कार्यालय परिसर में साफ-सफाई, कार्यालय की पुताई, लाइट व्यवस्था, प्रोजेक्टर एवं शौचालय में स्वच्छता बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। 

कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद पंचायत अमरपुर द्वारा खेत तलाब, नाडेप, कपिलधारा, कैटलसेड, ग्रेवल रोड, चेकडैम, रेन वॉटर, हार्वेस्टिंग, शासकीय भवनों निर्माण, ग्राम पंचायतों में सड़क किनारे वृक्षारोपण के संबंध में सीइओ अमरपुर से जानकारी ली और सभी कार्यां को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, सीईओ जनपद पंचायत अमरपुर श्री लोकेश नारनोरे, नायब तहसीलदार अमरपुर श्री सुंदरलाल यादव डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री बी.एल. भलावी, कार्यपालन यंत्री ग्रा.यां.से. श्री दीपसिंह आर्मो सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।